मेरठ, अक्टूबर 8 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के बजौट में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। मीरजापुर रेही हाल पता मेरठ बिजली बंबा निवासी दीपेन्द्र तिवारी पेंटस बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करता था। रोजाना तरह की मंगलवार सुबह बाइक से बजौट मोड़ के पास फैक्ट्री जाने के लिए निकाला था। बिजली बंबा रोड पर तेज रफ्तार टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ही दीपेन्द्र तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचन पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जेब में मिले मोबाइल और आधार कार्ड स...