पलामू, सितम्बर 20 -- हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद सिटी में शुक्रवार को पचियारी जपला चौबे मोहल्ला में बिजली फॉल्ट बनाने के दौरान मेकेनिक झुलस गया। देवरी कला पहाड़ी निवासी राजा मिस्त्री का भांजा 23 वर्षीय गंगा कुमार, मूलत: सरहु गांव का निवासी है। 11 हजार वोल्ट बिजली लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के दौरान बिजली आपूर्ति चालू कर देने से घटना हुई है। वह पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...