नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है, यहां पानी और बिजली की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। विभिन्न इलाकों में पांच से 14 घंटे तक के पावर कट लग रहे हैं। वहीं, लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। दिल्ली की जनता परेशान है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के बजाय अन्य राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार का काम कर रही हैं। सौरभ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए चुना था, ना की दिल्ली को बुरी हालत में छोड़कर बाहर के राज्यों में चुनाव प्रचार करने के लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...