मेरठ, जनवरी 2 -- बिजली निजीकरण के विरोध में गुरुवार को नए साल के पहले दिन विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली के निजीकरण के विरोध में 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिजली कर्मी शामिल होंगे। इसी महीने प्रदेशभर में छह बिजली महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। विरोध दिवस मनाने के लिए प्रदर्शनकारी मुख्य अभियंता वितरण क्षेत्र प्रथम/द्वितीय विक्टोरिया पार्क परिसर में जुटे। संघर्ष समिति मेरठ संयोजक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि बिजली के निजीकरण के विरोध में 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल बिजलीकर्मी शामिल होंगे। आंदोलन के गुरुवार को 400 दिन पूरे हुए। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि 12 फरवरी की प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी के लिए इसी माह में प्रदेश में छह...