मथुरा, सितम्बर 11 -- थाना पुलिस ने बुधवार सुबह चेकिंग के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री के समीप से जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद किया है। आरोप है कि विगत दिन दंगल देख कर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अरविन्द कुमार निर्वाल ने बताया कि बुधवार को उप निरीक्षक उत्तम चौहान पुलिस टीम के साथ सुबह करीब सवा दस बजे इंडस्ट्रियल एरिया में औझा बैटरी फैक्ट्री के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने विगत दिन युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के आरोप में वांछित सचिन निवासी गांव बरहाना, कोसीकलां को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां ने बताया कि सात सितम्बर की रात करीब आठ बजे गोपालबाग निवासी युवक दंगल देखने के ब...