बरेली, जुलाई 13 -- बिजली निगम में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक की जिम्मेदार विभाग को भी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बीते वर्ष सिविल लाइंस सर्किट हाउस के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर, बिजली के पोल शिफ्टिंग मामले में गड़बड़ी की जांच अधिकारियों को हुई तो जांच कराई गई। इस मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही व विभाग को नुकसान पहुंचाने की पुष्टि हुई। यहां तक की कुछ लोगों पर आरोप भी सिद्ध होने के बाद कार्रवाई के लिए पत्रावली मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी को भेजी गई है। बता दें कि सर्किट हाउस के पास बिना किसी टेंडर के 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल की शिफ्टिंग का कार्य कराया गया। इससे बिजली निगम को जहां राजस्व की हानि हुई। वहीं इस प्रक्रिया में लाखों रुपये का स...