उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग ज्यादा आने की शिकायतों पर बिजली निगम ने रैंडम आधार पर 15 कनेक्शनों की जांच की। इसमें चेक मीटर लगाए। जांच में दोनों मीटरों की खपत में अंतर नहीं मिला। इस आधार पर मीटर तेज चलने की शिकायतों को बिजली निगम ने नकार दिया। एक्सईएन परीक्षण अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रीवैंम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत प्री स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। अब तक शहर व शुक्लागंज सहित 55 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं। इससे रीडिंग ज्यादा आ रही है। इसको लेकर शहर के दस और शुक्लागंज के पांच घरों में चेक मीटर लगाए गए थे। अलग अलग दो टीमों में शामिल एसडीओ परीक्षण राहुल अवस्थी व अलसिफा इस्त्राइल के नेतृत्व में जेई व कार्यदायी संस्था म...