बस्ती, सितम्बर 15 -- सल्टौआ। आगामी त्यौहार दुर्गापूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार ने ग्राम प्रधान, दुर्गापूजा आयोजकों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल इस जगह बनाएं जहां बिजली का तार न गया हो, विवादित जगह पर पंडाल न बनाएं, पंडाल के पास आग से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो, इन सब बातों को ध्यान में रखकर लोग सौहार्द पूर्वक तरीके से त्यौहार को मनाएं। उन्होंने कहा कि लोग चोरी की अफवाहों व ड्रोन कैमरे पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वाले के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान रमजान अली अंसारी, रवींद्र शुक्ला, मनोज सिंह, राजेश पांडेय, धर्मेंद्र निषाद, सनोज कुमार, मुनींद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...