गोड्डा, सितम्बर 3 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के डांडै गांव निवासी छोटे लाल यादव 29 वर्ष बिजली की तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह 10 बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक भैंस चराकर घर आया था। इसके बाद घर के पीछे तरफ जाने के दौरान बिजली के नंगा तार के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही गिरकर घायल हो गए। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां कुछ देर रखने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि मरीज के लिए एंबुलेंस समय पर नहीं आते हैं डॉक्टर को कहे जाने के बाद भी डॉक्टर एवं कर्मियों के द्वारा कहा जाता है कि एंबुलेंस के नंबर में फोन लगाओ गाड़ी आएगी लेकर चले जाओ इस दौरान पेशेंट काफी नर्वस हो ज...