मधेपुरा, अगस्त 26 -- बिजली तार की चपेट में आने से बालक जख्मी कुमारखंड। प्रखंड के सिहपुर गढ़िया वार्ड 12 में बिजली तार की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि पिंटू मंडल का पुत्र गोविंद कुमार (9) सोमवार की सुबह घर में खेल रहा था। इसी दौरान वह बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया। शोर मचाने पर पडोसी वहां पहुंच कर तुरंत उसे लेकर सीएचसी में भर्ती कराया। घायल बालक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...