फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- खागा।तहसील क्षेत्र के कई गांवों और कस्बों में आज भी ऐसे घर, स्कूल, खेत और संस्थान मौजूद हैं, जिनके ऊपर से हाई टेंशन और लो टेंशन बिजली लाइनें गुजर रही हैं। ये लाइनें न केवल रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर खतरे की तलवार लटकाए हुए हैं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता और नियमों की अस्पष्टता के कारण एक गंभीर सामाजिक संकट का रूप ले चुकी हैं। विद्युत आपूर्ति का यह ढांचा दशकों पुराना है। उस समय आबादी सीमित थी और लाइनें खुली ज़मीनों से होकर बिछाई गई थीं। समय के साथ आबादी बढ़ी, बस्तियां फैलीं और वही ज़मीनें रिहायशी व शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र बन गईं। आज स्थिति यह है कि कई मकानों की छतों के ठीक ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरती हैं, तो कहीं स्कूलों के प्रांगण में एचटी या एलटी लाइनें झूलती नजर आती हैं। पूर्व में तार टूटने, शॉर्ट सर्किट और करंट क...