बस्ती, सितम्बर 9 -- कप्तानगंज। थानाक्षेत्र माझा गांव में घास काटने गई एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि अचानक बिजली तड़कने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, जिससे मौत हो गई। पूजा निषाद (32) पुत्री रामचरन निषाद निवासी माझा थाना कप्तानगंज सोमवार को खेत में घास काटने गई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली तड़कने लगी। परिजनों के अनुसार खेत में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...