सोनभद्र, जनवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल और बिजली क्षेत्र के निजीकरण की नीतियां पूरे बिजली तंत्र को ध्वस्त कर देंगी। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स ने हड़ताल नोटिस में प्रदेश में चल रही निजीकरण प्रक्रिया को तुरंत रद्द करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल की है। कहा कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी केवल पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के खिलाफ भी निर्णायक संघर्ष करेंगे और इसे हर हाल में वापस कराने के लिए आंदोलन जारी रहेगा। संघर्ष समिति ने कहा कि यह विधेयक पूरे बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने की साजिश है, जिसका सीधा नुकसान किसानों, घरेलू ...