सासाराम, सितम्बर 27 -- संझौली, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत चैता नर्वद गांव में 18 घंटे बिजली गुल रही। जिससे पूरी रात ग्रामीण परेशान रहे। वहीं शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने संझौली पावर ग्रिड पर पहुंच जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देख विभाग की ओर से तत्काल बिजली बहाल कर दी गई। जिससे चैता नर्वद गांव में तकरीबन 18 घंटे बाद बिजली सुचारू से शुरू कर दी गई। लेकिन, ग्रामीणों का आक्रोश जारी रही। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह विभागीय कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीण चैता नर्वद निवासी लक्ष्मीनारायण साह, बिनोद चौधरी, भानू प्रताप उर्फ विक्की कुमार ने बताया कि बिना किसी वजह का गांव की बिजली आपूर्ति को प्रभावित कर दी गई थी। बताया गया कि बिजली कर्मियों द्वारा बीते शुक्रवार को ही बिजली लाइन म...