रामपुर, अक्टूबर 1 -- रामपुर। जिले में शहर से लेकर देहात तक बिजली टिपिंग ने लोगों का चैन सुकून छीन लिया है। दिनों रात दर्जनों बार बिजली टिपिंग ने लोगों की नींद खराब कर दी है। शहर के गंज, किला,सिविल लाइंस, अजीतपुर, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट तो वहीं देहात के भोट,केमरी, बिलासपुर, मसवासी, पटवाई ,शाहबाद, मिलक आदि में दिनों रात बिजली टिपिंग जारी है। कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि गर्मी में लाइनें और ट्रांसफार्मर ज्यादा हीट हो जाते हैं जिस कारण कभी कभी लाइनें बंद हो जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...