बुलंदशहर, जुलाई 7 -- पावर कॉरपोरेशन के अफसर लाइन लॉस को कम करने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। अब सिकंदराबाद में 20 से अधिक परिसरों में करीब 43 किलोवाट तक की बिजली चोरी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही जुर्माना लगाया जा रहा है। सिकंदराबाद एक्सईएन राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सिकंदराबाद के तिल बेगमपुर में बिजली चेकिंग की। इस दौरान इरफान पुत्र बासत अली, खातून बासत अली, राजदा पत्नी उम्मेद, मुनाजीर पत्नी साबिर, जाकिर पुत्र शकील, शकील अहमद पुत्र वाशिल अहमद, जाकिर पुत्र मुश्ताक, फरियाद पुत्र फारूख, साजिद पुत्र सलामुददीन, इमरान पुत्र नन्हे एवं इकरार पुत्र नन्हे बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सभी के परिसरों पर करीब 30.048 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा गुलावठी क्षेत्र के गांव चिडावक और सोहनपुर में चेकिंग की गई। यहा...