मऊ, जून 15 -- मधुबन। बिजली विभाग की जांच टीम ने शनिवार की देर शाम तक तहसील क्षेत्र में वृहद मेगा चेकिंग अभियान चलाया। अलग-अलग मोहल्ले में चेकिंग के दौरान चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर 13 उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज कराया। साथ ही बिल बकाया होने पर 28 उपभोक्ताओं के केबल काटने की कार्रवाई की। एसडीओ ने कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग करने की चेतावनी दी। बिजली विभाग के एसडीओ आरके यादव के नेतृत्व में रौजा,मोलनापुर, पलिया फीडर के उसुरी, खीरीकोठा समेत कई मोहल्लों में चार टीमों ने सुबह से देर शाम तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 70 से अधिक घरों की बिजली चेक किया। इस दौरान टीम ने 13 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा। इनके विरुद्ध थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त करीब 28 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर केबल काट दिया। लगभग 6 घरो...