हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- चेहराकलां । सं.सू. विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ कटहरा थाने में बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान की टीम में पॉवर उपग्रिड शाखा चेहराकलां के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार, मानव बल संजय, राजवेंद्र, अभिषेक एवं अजय शामिल थे। बताया गया है कि रसूलपुर फतह गांव के हरिलाल राय की पत्नी शिवकुमारी देवी, रामप्रताप राय एवं बालेशवर राय वहीं बगल गांव किशनपुर तेलौड़ के लखिंद्र पासवान बिजली चोरी में संलिप्त थे। घरेलू कनेक्शन में बकाया बिल के भुगतान के अभाव में कनेक्शन कट किया गया था फिर भी महीनोँ से बिजली चोरी की जा रही थी। बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आर्थिक क्षति राशि बताते हुए उपभोक्ताओं पर जुर्मा...