बक्सर, दिसम्बर 16 -- कार्रवाई सिमरी गांव के एक निजी स्कूल में बिजली कंपनी ने की जांच स्थानीय थाना में प्रबंधक के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर सिमरी, एक प्रतिनिधि। अवैध ठंग से टोका फंसा या बायपास कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का अभियान लगातार जारी है। आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ बिजली कंपनी शैक्षणिक संस्थानों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कोरानसराय द्वारा सिमरी प्रखंड मुख्यालय के पास संचालित एक निजी स्कूल में छापेमारी की गई, जहां परिसर में बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया। मामले को लेकर स्थानीय थाना में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कोरानसराय प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में मानव बल...