लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। बिजली चोरी रोकने के लिए लेसा के प्रवर्तन दल की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान दुबग्गा में दो और बक्शी का तालाब क्षेत्र में चार लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा प्रथम प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह अपने दल के सदस्य अवर अभियंता राजेश कुमार, मुआ बृजनाथ यादव, विशाल कुमार, मुकेश कुमार व अंजनी कुमार राय के साथ दुबग्गा क्षेत्र में औचक जांच की। इस दौरान विशाल सिंह, निवासी जेहटा, थाना दुबग्गा और कमल किशोर मंडूला, निवासी गुरू कृपा चित्र गुप्त नगर थाना मानक नगर बिजली चोरी करते हुए पाए गए। प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने अवर अभियंता मो. मुस्तफा और टीम के साथ बक्शी का तालाब क्षेत्र में औचक जांच की। इस दौरान विटाना देवी, राहुल, जयप्रकाश और मुकेश...