गोपालगंज, जनवरी 10 -- विजयीपुर। थाना क्षेत्र के नवकाटोला गांव एवं चौमुखा के आठ लोगों के खिलाफ शनिवार को जेई अमित कुमार ने बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बिल बकाया होने के कारण नवकाटोला गांव के लालजी भगत, संतोष सिंह, रामधनी राम, राम अवतार राम और किरण देवी तथा चौमुखा गांव के रामबिलास राम, बसंत राजभर, प्रद्दुम्न यादव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। शनिवार को जब बिजली कंपनी की टीम ने उक्त दोनों गांवों में छापेमारी की तो पता चला कि सभी बिना बकाया राशि जमा किए व बिना आरसीडीसी रसीद कटाए अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...