रुडकी, जनवरी 24 -- बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम ने हाल्लुमजरा में छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही कई ग्रामीण केबल हटाने में जुट गए। इस दौरान टीम ने आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। ऊर्जा निगम की टीम के वापस लौटने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। छापेमारी के दौरान ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करते हुए 8 लोगों को पकड़ा। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता शिवम कुमार ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शकीला, छोटू, नाथीराम, सुरोश, यामीन, राजेश, सामुन और अजीज निवासी हाल्लुमजरा के खिलाफ विद्युत अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...