रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विशेष सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अदालत ने साल 2016 के एक बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को छह माह के कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपने घर में कटिया डालकर बिजली चोरी की थी। मामले का खुलासा विजिलेंस की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान हुआ था। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी एनएस धामी ने बताया कि 18 नवंबर 2016 को काशीपुर के गांव बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई में उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड प्रकाश चंद्र शाह और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापामारी की कार्रवाई की थी। महुआ खेड़ा निवासी जरीफ हुसैन द्वारा ईट भट्टे के पास लगे 25 केवीए के विद्युत पोल की एलटी लाइन से कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। मामले में केस दर्ज किया था। मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अदालत म...