सीतामढ़ी, जनवरी 24 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की ओर से बिजली चोरी रोकने को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डुमरा जिला मुख्यालय से लेकर सीतामढ़ी मुख्य शहर तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विभिन्न विद्युत आपूर्ति शाखाओं की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी कर बिना कनेक्शन व बिना मीटर के चोरी से बिजली जलाते हुए उपभोक्ताओं को रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में दर्जनभर से अधिक लोगों के विरुद्ध स्थानीय थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है, वहीं एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है। डुमरा पूर्वी प्रशाखा के कनीय अभियंता धनंजय कुमार ने कोकण वार्ड नंबर-1 निवासी सोनेलाल ठाकुर के विरुद्ध डुमरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। जांच में उनके आवासीय परिसर में बिना कनेक्शन और बिना मीटर के बिजली चोरी कर आपूर्ति करते पक...