औरंगाबाद, जून 2 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर बिजली विभाग की टीम द्वारा सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान बिजली चोरी के सात मामले पकड़े गए हैं। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा सात अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गोरडीहां गांव के एक घरेलू परिसर में 33017 रुपये की बकाया राशि के कारण पूर्व में कनेक्शन काटा गया था। इसके बावजूद बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा था जिससे 1762 रुपये की क्षति हुई। उपभोक्ता पर 34779 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी गांव में दूसरे उपभोक्ता पर भी बिना बकाया भुगतान के बिजली उपयोग करने पर 12827 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अमौना और महेंद्राचक गांवों में दो उपभोक्ता मीटर बायपास कर बिजली उपयोग करते पाए गए, दोनों पर 17602 रुपये का जुर्माना लगाया...