सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान। बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार व प्रभात कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली का उपयोग केवल वैध कनेक्शन और मीटर के माध्यम से ही करें। महाराजगंज व दरौंदा में बिजली कंपनी की ओर से चलाए गए अभियान में एसटीएफ के सहायक अभियंता विपिन कुमार रजक, जेई रोहित कुमार, महाराजगंज जेई आशीष रंजन, दरौंदा जेई दीपक कुमार समेत कामगार संवेदक त्रिलोक कुमार चौधरी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...