आरा, दिसम्बर 25 -- पीरो, संवाद सूत्र। बिजली चोरी के मामले में हसन बाजार थाने में कनीय अभियंता उमेश कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अनुसार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हसन बाजार की आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता उमेश कुमार सिंह ने दिये गये बयान में कहा है कि दल-बल के साथ सहेजनी गांव में अवधेश प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार की ओर से बिजली चोरी की जा रही थी। 9951 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सहेजनी निवासी स्व मुनी राम सिंह के पुत्र विजय नारायण सिंह पर 17253 रुपये का जुर्माना लगाया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...