देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान रामपुर और बैद्यनाथपुर चौक के समीप पांच लोगों को पकड़ा गया। पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने किया। सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार के अलावा मनोज कुमार सिंह, मनोज आनंद, संजय महथा सहित मानव दिवस कर्मी व अन्य शामिल थे। बिजली चोरी के आरोप में पुनीचंद मोदी (रामपुर पानी टंकी के समीप), कृति कुमारी (रामपुर मेन रोड दास टोला), नकुल यादव (बैद्यनाथपुर चौक), शिवानंद दास और हरि दास (दोनों बैद्यनाथपुर चौक) पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...