गिरडीह, दिसम्बर 28 -- जमुआ, प्रतिनिधि। बिजली चोरी के आरोप में जमुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के कुल आठ लोगों पर शनिवार को जमुआ थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के गरडीह गांव निवासी अशोक यादव, चोरगता गांव निवासी बलदेव सिंह, बीजेयडीह गांव निवासी जंगली सिंह, शिवनारायण ठाकुर, गोंदलीटांड़ निवासी जयप्रकाश ठाकुर, विवेक कुमार वर्मा, बघईडीह गांव निवासी द्वारिका महतो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, जमुआ विद्युत सहायक अभियंता रामसुंदर राम को लगातार सूचना मिल रही थी कि इन गांवों में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत की चोरी की जा रही है। विद्युत चोरी रोकने के लिए एक छापेमारी टीम गठित की गई। जिसमें मुख्य रूप से सरफराज आलम, रोहित कुमार वर्मा, धीरज कुमार दास समेत अन्य लोग शामिल थे। ...