बरेली, अक्टूबर 4 -- शहर के बीचोंबीच बानखाना के रजा चौक में 77.1 किलोवाट बिजली चोरी की जांच तीन सदस्यी कमेटी करेगी। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के नेतृत्व में कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। मुख्य अभियंता के निर्देश पर टीम ने आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी थी। सभी के खिलाफ एफआईआर कराते हुए 1.12 करोड़ शमन शुल्क निर्धारित किया था। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शहर के बीच एक ही स्थान पर आठ घरों में इतनी बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई। यह चोरी लंबे समय चल रही थी। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। इसमें अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र, हरीश कुमार को सदस्य बनाया गया है। कमेटी बिजली चोरी में लाइनमैन, लाइनकुली, गैंग, जेई, एसडीओ व संविदाकर्मियों की संलिप्तता की ज...