गिरडीह, जून 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग जमुआ के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा, मकडीहा, देवपहाड़ी, परसाटांड़ व सिरनाटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए धराए कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। बिजली विभाग के एइइ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गावों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए धराए नेकपुरा के बासुदेव साव, मकडीहा के मुकेश साव, देवपहाड़ी के वकील साव, परसाटांड़ के शहाबुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, आबिद हुसैन तथा नायकडीह के विकास राम को एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़...