औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- मदनपुर थाना क्षेत्र की आंजन पंचायत के पक्काडीह गांव में बिजली चोरी कर आटा चक्की संचालित किए जाने का मामला सामने आया है, जहां विद्युत विभाग की छापेमारी में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए व्यवसायी पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने संचालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लाख 78 हजार 171 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता शिवरतन लाल ने किया, जबकि दल में कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार राम, लाइनमैन सुबोध कुमार सिंह, मानव बल दिनेश कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वि...