मथुरा, अक्टूबर 30 -- मथुरा। मथुरा जोन में एक दर्जन से अधिक फीडर क्षेत्रों में लाइन लॉस 16 से 51 प्रतिशत तक है अधिकतर लाइन लॉस देहात फीडर क्षेत्रों में है। बिजली चोरी रोकने का प्लान विभाग ने तैयार किया है। एक साथ टीमें एक क्षेत्र में अभियान चलाएंगी। इसके अलावा अन्य फीडर क्षेत्रों में भी नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान एक क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया जाएगा। पहले सूचना एकत्रित फिर कार्रवाई होगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए लगातार सुधार कार्य कराए जा रहे हैं, वहीं लाइन लॉस में कमी लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सर्वाधिक लाइन लॉस ग्रामीण क्षेत्रों में है। यहां लाइन लॉस 30 प्रतिशत के अधिक बताया गया। कुछ क्षेत्रों में इसका प्रतिशत अधिक है। शहरी क्षेत्र में लाइन लॉस 20 प्रतिशत से है। लाइन लॉस म...