विकासनगर, दिसम्बर 30 -- मैन केबिल से कट लगाकर अलग से केबिल जोड़कर बिजली चोरी करते हुए ऊर्जा निगम ने छोटूवाला में एक व्यक्ति को पकड़ा है। तहरीर के आधारर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि ऊर्जा निगम के जेई बारू सिंह चौहान ने तहरीर दी है। बताया कि वह एसडीए अरशद अली के साथ बिजली चेकिंग कर रहे थे। टीम चेकिंग करते हुए छोटूवाला पहुंची तो वहां शुभम कुमार पुत्र करन सिंह की ओर से मैन केबिल से कट लगाकर अलग से केबिल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। बताया कि मौके से 15 मीटर केबिल बरामद की गई। एसएसआई ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...