देवघर, सितम्बर 2 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान चार लोगों को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा के आवेदन पर पुलिस ने संबंधित आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों की पहचान कुंजी साथ निवासी मुकेश दूबे, रामचंद्रपुर निवासी दियाज मियां, मानिकपुर 62 माईल निवासी चंदन बर्णवाल और रामचंद्र मोदी के रूप में हुई है। जांच के दौरान पाया गया कि सभी लोग बिना कनेक्शन अवैध रूप से ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...