धनबाद, दिसम्बर 25 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत एकेडब्लूएमसी बिजली घर में मंगलवार की रात करीब दो बजे सशस्त्र अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 100 फीट केबल काट कर ले गए। अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात दो बीसीसीएल कर्मियों को धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बीसीसीएल कर्मी जवाहर चौहान एवं सुधीर सिंह ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बिजली घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश किया। अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर को भी नुकसान पहुंचाया और केबल काटकर अपने साथ ले गए। कर्मियों के अनुसार अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर को भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान रामकनाली ओपी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन को देखते ही अपराधी ट्रांसफॉर्मर छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद से बीसी...