समस्तीपुर, अगस्त 14 -- पूसा। उमा पाण्डेय कॉलेज, पूसा परिसर में लगे वाई-फाई टावर पर बुधवार को आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में एक कॉलेज कर्मी आंशिक रूप् से जख्मी हो गयें। जबकि कई यंत्र खराब हो गये। इस संदर्भ में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.भावेश सांडिल्य ने बताया कि बिजली गिरने से दैनिक कर्मी सुधीर कुमार आंशिक रूप् से जख्मी हो गये। जिनका ईलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। तो दूसरी ओर इससे वाई-फाई सिस्टम, बायो मेट्रिक्स का चार्जर, पंखा आदि जलकर खराब हो गये। उन्होने बताया कि कॉलेज में इन्टरनेट व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एक निजी कंपनी का वाई-फाई टावर लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...