भदोही, जनवरी 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास मंगलवार की शाम एक तेज गति आटो बिजली खंभा से भिड़ गया। इससे उसमें सवार आटो चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायल का इलाज महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में करायाग या। जबकि आटो की चपेट में आकर दो अन्य लोग भी घायल हो गए थे। बताया जाता है कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भुड़की गांव निवासी 40 वर्षीय बृजेश पाठक आटो लेकर पुरानी तहसील के पास दो लोगों को धक्का मारने के बाद तेज गति से प्रोफेसर कालोनी होते हुए सीधे उक्त स्थान पर आया और खंभा से भिड़ गया। पोल में भिड़ते ही आटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। आटो की चपेट में आए दोनों लोग सामान्य रूप से ही चोटिल हुए थे। खंभा में आटो भिड़ते ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच लोगों ने इसकी सू...