बोकारो, अगस्त 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बंद कर दिए गए फ्री बिजली योजना को पुन चालू करने, बिजली बिल में सुधार करने, जर्जर तार पोल को रिप्लेस करने तथा जनता दरबार की तरह प्रत्येक महीना के 2 दिन बिजली उपभोक्ता दरबार आयोजित करने की मांग को लेकर भाकपा राजद जन अभियान द्वारा आगामी 25 अगस्त को गोमिया प्रखंड बंद की तैयारी है। इस क्रम में दनिया रेलवे स्टेशन के निकट आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जन अभियान के संयोजक इफ्तिखार महमूद ने बिजली वितरण निगम के तेनुघाट प्रमंडल के अधिकारियों की मनमानी एवं उपभोक्ताओं को परेशान करने वाली कार्य संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा कि मुफ्त बिजली योजना के लाभ से इलाकावासियों को वंचित नहीं होने दिया जाएगा। डाकासाड़म, तिलैया, होंनहेंग व दनिया सहित अन्य जगहों के उपभोक्ता ...