लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को बिजली कर्मचारी बिजली को सार्वजनिक क्षेत्र में बनाए रखने के लिए संकल्प लेंगे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने विद्युत संशोधन बिल और चार श्रम संहिताओं के विरोध में जनसंघर्ष दिवस मनाने और ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि झंडा फहराने के बाद प्रदेश के सभी जिलों व परियोजनाओं पर बिजली कर्मी संकल्प लेंगे कि किसानों व आम उपभोक्ताओं के हित में बिजली को सार्वजनिक क्षेत्र में ही बनाए रखा जाएगा। बिजली का निजीकरण रोकने के लिए कर्मचारी किसी भी प्रकार का बलिदान देने को तैयार रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...