सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के रनौली गांव में स्थानीय निवासी श्याम कुमार के घर में शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस अगलगी में एक स्कूटी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित श्याम कुमार ने बताया कि अचानक उठी चिंगारी से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते घर में रखे अनाज, कपड़े और एक स्कूटी जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। पीड़ित ने इस संबंध में अंचलाधिकारी अमरदीप कुमार को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...