समस्तीपुर, जनवरी 15 -- सिंघिया। नगर पंचायत क़े दुर्गा चौक पर एक दुकान में आग लग गई। जिसमे दुकान जलकर रख हो गया। पीडि़त दुकानदार ने तीन लाख रुपये के सामान जलने की बात पुलिस को बताई है। आग की तेज लपट के कारण बगल के एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के दुकान क़ो भी अपने चपेट में लें लिया। जिसमे उसका कीमती मॉडम समेत कई इलेक्टनिक्स उपकरण जल कर राख़ हो गया। गनीमत रही कि बगल स्थित एटीएम को कोई क्षति नहीं पहुंची। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे रोसरा तथा सिंघिया क़े अग्निसमन दस्ते के द्वारा काफ़ी मशकत के द्वारा आग पर काबू पाया। पीड़ित ने सीओ से मुआवजे को लेकर गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...