कन्नौज, अगस्त 30 -- समधन, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम कटकैया निवासी रिटायर्ड फौजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार फौजी सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे गम्भीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रिटायर्ड फौजी की मौत की सूचना पर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। साथी अन्य रिटायर्ड फौजी जवानों ने उनके आवास पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। और पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। गुरुवार की देर शाम ग्राम कटकैया निवासी रिटायर्ड फौजी गिरीश चंद्र यादव (55) पुत्र सुखराम सिंह बाइक से गुरसहायगंज जा रहे थे। तभी रास्ते में वह सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से बाइक बैलेंस बिगड़ने से टकरा गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई। राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। आनन फानन इलाज के...