लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- बुधवार को करीब तीन बजे शाम को लखीमपुर-अलीगंज रोड पर हरिहरपुर मोड़ के निकट सेमरीपुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखीमपुर से अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय नीमचंद्र मंडल पुत्र सुपद मंडल निवासी बसलीपुर बंगाली कॉलोनी थाना गोला अपनी बाइक (यूपी 31 सीएच 0119) से लखीमपुर से घर जा रहे थे। हरिहरपुर मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और नीमचंद्र मंडल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...