रुडकी, जनवरी 20 -- ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को नई बस्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान बकायेदारों से वसूली और बिजली चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया। कार्रवाई के दौरान बकाया राशि जमा न करने पर 50 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए, जबकि 40 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सोमवार को ऊर्जा निगम के रामनगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनूप सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने नई बस्ती क्षेत्र में घर-घर जाकर जांच की। इस दौरान टीम ने उपभोक्ताओं के घरों के बाहर लगे मीटरों की बारीकी से जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...