श्रावस्ती, अगस्त 26 -- जमुनहा, संवाददाता। मुख्य मार्ग के किनारे लटकते बिजली के तार से लोगों को हादसे का डर सता रहा है। कभी भी लोगों के करंट की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी बिजली विभाग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना के मजरा ऐठा पुरवा में रास्ते के किनारे बिजली का तार जमीन की तरफ लटक रहा है। तार मुश्किल से जमीन से पांच फिट ऊपर है। ग्रामीणों ने बल्ली गाड़कर तार को टांग तो रखा है लेकिन कभी भी तार के चपेट में आने का डर बना हुआ है। हवा चलने पर तार नीचे गिर सकते हैं और तक बड़ा हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि तार काफी समय से नीचे लटक रहे थे। बच्चे खेलने के लिए घर से निकलते हैं वहीं मवेशी भी चारा की तलाश में आस पास भटकते रहते हैं। ऐसे में करंट लगने का डर बना हुआ था। जिसे देखते...