बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के बीएसए कार्यालय के सामने शनिवार देर रात सड़क क्रास कर रहे बिजली के तार में ओवरहाइट एक ट्रक फंस गया। ट्रक की स्पीड ज्यादा होने से तार ट्रक में फंसने से एंगल का पोल धराशायी हो गया। पोल धराशायी होने के बाद सड़क पर एक तार गिर गया जबकि दो तार काफी नीचे तक झूलने लगे। आस-पास के लोगों ने सड़क पर खड़े होकर वाहनों को रुकवाया। सब स्टेशन अमहट को फोन कर आपूर्ति को बंद कराया गया। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने तार को सड़क से हटाया। तार टूटने से बीएसए कार्यालय, जिला पंचायत व अगल-बगल की दुकानों सहित आस-पास के घरों की बिजली गुल हो गई। पोल व तार टूटने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...