गंगापार, जुलाई 16 -- बरसात व हवा के चलते बिजली के तार पर नीम के पेड़ की डाल गिरने से पूरी रात मांडा खास ग्राम पंचायत सहित कई गांवों की बिजली बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार रात लगभग दस बजे मांडा खास सोनकर बस्ती में तेज हवा और बरसात के चलते अचानक विद्युत तारों पर नीम के पेड़ की डाल गिरने से मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंध मांडा खास फीडर के कई गांवों की बिजली मंगलवार रात दस बजे से बुधवार सुबह दस बजे तक बाधित रही। उमस भरी भीषण गर्मी में बरसात और तेज हवा के चलते अक्सर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत व्यवधान से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली न रहने पर घरों के अंदर उमस, गर्मी और मच्छरों से दिक्कत होती है और घरों के बाहर बरसात के चलते लोग सो नहीं पाते। बिजली न रहने पर पेयजल समूहों से पेयजल ...