गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने बिजली के तार और नल चोरी करने के एक मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सन्नी, निवासी राहुल नगर, आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए बिजली के तार के दो बंडल भी बरामद किए हैं। यह मामला 31 जुलाई, 2025 को सेक्टर-40 पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि 30-31 जुलाई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने उसके घर से बिजली के तार और नल चुरा लिए थे। इस मामले की जांच अपराध शाखा, सेक्टर-43, गुरुग्राम को सौंपी गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 सितंबर को आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। 12 सितंबर को उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी ने गुरुग्राम में चोरी की छ...