बागपत, अगस्त 25 -- बड़ौत क्षेत्र के पट्टी चौधरान में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के तारों और केबल बॉक्स में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में तेज धमाकों की आवाज गूंजने लगी और तार धू-धू कर जलने लगे। देखते ही देखते लपटें इतनी बढ़ गईं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के चलते पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तत्काल ठप हो गई और लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर रहे। आग बुझाने को दमकलकर्मी बुलाने पड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 11 बजे के आसपास जोरदार धमाके के साथ बिजली के केबल बॉक्स से चिंगारियां निकलनी शुरू हुईं और कुछ ही देर में तारों ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान कई बार तारों के फटने जैसी आव...